प्रदेश में मानसून 10 से 15 जून तक दस्तक देने का ट्रेंड रहा है। यहां मानसून में 1124 मिमी व सालभर में 1249.9 मिमी बारिश होती है। इस बार भी 17 जून को राजधानी में मानसून ने दस्तक दी थी। जबकि दंतेवाड़ा में 28 मई को मानसून आ गया था। ट्रेंड रहा है कि बस्तर होते हुए मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय होता है। सितंबर के महीने में बस्तर में 245.2 मिमी औसत बारिश का रिकार्ड है। इसी तरह, कांकेर में 214.6 और दुर्ग में 180 मिमी का औसत दर्ज है। अब देखा जा रहा है कि इन जिलों में अब सितंबर में औसत से 20 से 30 फीसदी ज्यादा बारिश हो रही है।
65.5 से 115.5 मिमी यानी भारी बारिश
राजनांदगांव, कवर्धा, बलौदाबाजार, रायगढ़, महासमुंद, रायपुर व गरियाबंद में भारी बारिश वाले दिनों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं, धमतरी व बलरामपुर जिले में कमी आई है। भारी बारिश यानी 24 घंटे के दौरान यदि किसी जिले में 65.5 से 115.5 मिमी के बीच बारिश होती है तो उसे भारी बारिश कहा जाता है। इन जिलों में मानसून के दौरान औसत हैवी रैनफाल वाले दिनों की संख्या 15-20 से बढ़कर 25 से 30 हो गई है। कब कितनी बारिश
माह प्रतिशत बारिश (मिमी) जुलाई 33% 373.4
अगस्त 31% 353.1
जून 17% 183.8
सितंबर 19% 211.7
अगले 5 दिन हल्की से मध्यम बारिश
प्रदेश में अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। 25 अगस्त के आसपास ओडिशा व पं. बंगाल के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश में व्यापक व भारी बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में रायपुर में महज 4 मिमी पानी गिरा है। जबकि प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। तमनार में 9, छाल में 7, घरघोड़ा, पुसौर, नया बाराद्वार में 6, सरगांव, सक्ती, रायगढ़, खरसिया में 5-5 सेमी पानी गिरा। कई इलाकों में 1 से 4 सेमी बारिश रिकार्ड की गई।