scriptCG Weather Update: मस्त मौला हुआ छत्तीसगढ़ का मौसम, अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना… IMD की चेतावनी | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: मस्त मौला हुआ छत्तीसगढ़ का मौसम, अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना… IMD की चेतावनी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

रायपुरAug 04, 2025 / 12:39 pm

Khyati Parihar

भारी बारिश की चेतावनी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
1/6
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश की चेतावनी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
2/6
CG Weather Update: मौसम विभाग ने बलरामपुर जिले में आज भारी की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने उत्तरी-दक्षिणी हिस्से के 16 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बाकी बचे मध्य हिस्सों के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। मध्य हिस्से में चार दिन बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश की चेतावनी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
3/6
CG Weather Update: मौसम विभाग ने रायगढ़, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है। वहीं रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और बेमेतरा में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
भारी बारिश की चेतावनी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
4/6
CG Weather Update: बता दें कि प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1005.3 मिमी वर्षा हुई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 325.2 मिमी पानी बरसा है।
भारी बारिश की चेतावनी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
5/6
CG Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों में 8-9 अगस्त तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
भारी बारिश की चेतावनी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
6/6
CG Weather Update: मानसूनी रेखा फिलहाल अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुरा और कैनिंग से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है, जिससे छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Weather Update: मस्त मौला हुआ छत्तीसगढ़ का मौसम, अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना… IMD की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.