पत्रिका अखबार की ओर से देशभर में चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के साथ संस्था, संगठनों के अलावा अब शहर के बिल्डर्स ग्रुप भी जुड़ते जा रहे हैं।
2/6
इस अभियान के तहत रविवार को पत्रिका के साथ रायपुर के भुरकोनी में श्री स्वस्तिक ग्रुप के बड़े प्रोजेक्ट रॉयल एवेन्यू में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।
3/6
कई एकड़ में फैला रॉयल एवेन्यू इस क्षेत्र का खास प्रोजेक्ट है। यहां क्लब हाउस, स्वीमिंग पुल, गार्डन-लॉन, मंदिर, वॉक-वे के साथ कई सुविधाएं बनाई गई है।
4/6
शांत, स्वच्छ और हरियाली वाले प्रोजेक्ट को श्री स्वस्तिक ग्रुप के युवा सीएमडी सुनील साहू पूरी तरह से फलदार पौधों वाली ग्रीनरी के साथ सेहतभरा वातावरण देने का विजन रखते हैं।
5/6
पत्रिका अखबार के हरित प्रदेश अभियान को लगातार अलग-अलग स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। पत्रिका के अभियान के साथ वीआईपी सिटी, क्लासिक ग्रुप, इन-आइकॉन, एसएबी इंफ्रा, पृथ्वी बिल्डकॉन सपोर्ट ग्रुप भी शामिल हैं।
6/6
रॉयल एवेन्यू भुरकोनी में अपने पूरे स्टॉफ, परिजनों, आमंत्रितों और पत्रिका की टीम के साथ कई फलदार पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने सपत्नीक कई पौधे लगाए।
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: प्रोजेक्ट रॉयल एवेन्यू में पत्रिका के साथ पौधरोपण अभियान, ग्रीन वातावरण देने को आगे आ रहे युवा बिल्डर्स, देखें तस्वीरें