scriptनौतपा का नहीं दिख रहा कोई असर! प्री मॉनसून की हुई एंट्री, रायपुर सहित इन जिलों में यलो-अलर्ट जारी… | Nautapa is visible, pre-monsoon has entered, Raipur | Patrika News
रायपुर

नौतपा का नहीं दिख रहा कोई असर! प्री मॉनसून की हुई एंट्री, रायपुर सहित इन जिलों में यलो-अलर्ट जारी…

CG Pre-Monsoon 2025: भीषण गर्मी से थोड़ी रहत मिल गई है, देश में नौतपा का आज दूसरा दिन है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नौतपा में भी राहत है।

रायपुरMay 26, 2025 / 06:20 pm

Shradha Jaiswal

प्री मॉनसून की हुई एंट्री(photo-unsplash image)

प्री मॉनसून की हुई एंट्री(photo-unsplash image)

CG Pre-Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ के भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है, देश में नौतपा का आज दूसरा दिन है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नौतपा में भी राहत है। गर्मी के दिनों में मौसम मेहरबान बना हुआ है। मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इस दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने से भीषण गर्मी से राहत है। अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे आ गया है।
यह भी पढ़ें

CG Monsoon 2025: 10 जून तक बस्तर पहुंच सकता है मानसून, होगी भारी बारिश, IMD की भविष्यवाणी…

CG Pre-Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में हुई प्री मॉनसून की एंट्री

मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री हो गई है। अगले 7 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान, बिलासपुर, बस्तर सहित कई जिलों में बारिश हुई। आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है।

Hindi News / Raipur / नौतपा का नहीं दिख रहा कोई असर! प्री मॉनसून की हुई एंट्री, रायपुर सहित इन जिलों में यलो-अलर्ट जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो