इस दौरान तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने से भीषण गर्मी से राहत है। अप्रैल महीने में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश से अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे आ गया है।
CG Pre-Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में हुई प्री मॉनसून की एंट्री
मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने और
आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की एंट्री हो गई है। अगले 7 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान, बिलासपुर, बस्तर सहित कई जिलों में बारिश हुई। आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़,
बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है।