रायपुर। ग्रॉस रुट्स फुटबॉल चैंपियनशीप 2025-26 का आयोजन सप्रे शाला ग्राउंड में चल रहा है। चैंपियनशीप का संचालक शेरा क्लब कर रहा है। चैंपियनशीप में गुरुवार को चार मैच हुए जिनमें तीन मैच में पेनल्टी शूट आऊट से निर्णय हुए।
2/6
पहला मैच रायपुर एफसी बनाम एलीट पिंक का हुआ। पेनल्टी शूट आऊट एलीट एफसी के पक्ष में रहा। एलीट एफसी ने 3-2 से मैच में जीत दर्ज की।
3/6
दूसरा मैच वीएस क्लब का रामा एफसी से हुआ। इस मैच का निर्णय भी पेनल्टी शूट आऊट से हुआ। वीएस क्लब ने 3-1 से मैच विजेता बने।
4/6
शेरा एफसी बनाम एलीट येलो के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया। शेरा एफसी ने 1-0 से एलीट येलो को हरा दिया।
5/6
दिन का चौथा और अंतिम मैच शेरा क्रीड़ा समिति और मोनेट एफसी के बीच हुआ। इस मैच में शेरा क्रीड़ा समिति ने 3-2 से जीत दर्ज की। दिन का आखिरी मुकाबला का विजेता भी पेनल्टी शूट आऊट के माध्यम से मिला।