scriptकदमताल… स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, SEE PICS | Patrika News
रायपुर

कदमताल… स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, SEE PICS

कदमताल… स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, SEE PICS

रायपुरJul 31, 2025 / 12:01 pm

Trilochan Das Manikpuri

1/5
रायपुर.पत्रिका@स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारी राजधानी में शुरू हो चुकी है।
2/5
पुलिस परेड ग्राउंड में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। सुरक्षा बलों की टुकड़ियां पूरे जोश और अनुशासन के साथ अभ्यास करती नजर आईं।
3/5
परेड अभ्यास में सीआरपीएफ, पुलिसकर्मी और एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे। सभी ने कदम से कदम मिलाया और गरिमा तथा अनुशासन का अद्भुत परिचय दिया।
4/5
आगामी 15 अगस्त को इसी मैदान में मुय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए यह पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।
5/5
जवानों की वर्दी में चमक, कदमों में लय और चेहरों पर गर्व देखा गया। राजधानीवासियों को इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलेगा।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / कदमताल… स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी, SEE PICS

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.