जो कि 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक (विभिन्न तिथियों में) किया जाएगा। इसलिए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अलग-अलग तिथि में घंटों देरी से रवाना होगी।
यह आठ ट्रेनें देरी से होंगी रवाना
2 सितम्बर को गाड़ी 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी। 3 सितम्बर कोे गाड़ी 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी। 3 सितम्बर को गाड़ी 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी। 3 सितम्बर को गाड़ी 20472 पूरी-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
3 सितंबर को 18478 को गाड़ी 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी। 3 सितम्बर को गाड़ी 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
2 सितम्बर को गाड़ी 17007 सिकन्दराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी। 2 सितम्बर को गाड़ी 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।