Rain Alert: प्रदेश भर में बारिश का कहर जारी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में लगातार दूसरे दिन भी त्राहिमाम की स्थिति बनी रही।
2/7
Rain Alert: वहीं राजधानी रायपुर में बीती रात मानो ‘जलप्रलय’ आ गया। कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई और घरों में पानी घुस गया। रायपुर में 16 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है। महज तीन घंटे में रेकॉर्ड 134.3 मिमी पानी बरस गया।
3/7
Rain Alert: मजबूत मौसम प्रणाली के सक्रिय ना होने के चलते सोमवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में वर्षा वितरण और तीव्रता में कमी आने की संभावना है। हालांकि कम दबाब के प्रभाव के कारण रविवार को प्रदेश में मध्यम वर्षा के साथ कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
4/7
Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग के रायपुर केंद्र ने आगामी 24 और 48 घंटों के लिए Orange Alert और Yellow Alert जारी किया है। मुंगेली, कोरबा और कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।
5/7
Rain Alert: जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बलोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागाँव और नारायणपुर में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
6/7
Rain Alert: अगले 48 घंटों में संभावित प्रभावित जिले: जीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा – मध्यम से भारी वर्षा की संभावना।
7/7
Rain Alert: झमाझम बारिश के बाद प्रदेश के 31 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। केवल कोंडागांव व बेमेतरा में सामान्य से कम पानी गिरा है। कोंडागांव में 398 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 21 फीसदी कम है।