तेज बारिश ने रायपुर निगम प्रशासन के एक-एक दावे को पानी-पानी कर दिया। जब लोग नींद में थे तो उनके घरों और कॉलोनियों में पानी भर गया। रातभर लोग सो नहीं पाए। नाले-नालों की गंदगी का रेला घरों के किचन और बेडरूम तक भरा। मुसीबत ऐसी कि सुबह बच्चे स्कूल नहीं जा पाए।
रायपुर•Jul 27, 2025 / 12:10 am•
Rabindra Rai
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / तेज बारिश ने इस निगम प्रशासन के एक-एक दावे को किया पानी-पानी