रायपुर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है और ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। रायगढ़ में दिन भर की तीखी धूप के बाद अचानक मौसम बदला। जिसके बाद तेज अंधड़ चलने लगी। प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जांजगीर में एक घण्टे से भारी बारिश, तेज आंधी तूफान की वजह से खड़ी फसल को नुकसान पंहुचा है। रायपुर में तेज आंधी से कई जगह पेड़ टूटे। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। रायपुर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है और ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया है। भारी बारिश और तेज आंधी के बाद राजधानी की कई सड़के जलमग्न हो गई है और पेड़ों के उखड़ जाने से यातायात बाधित हो गया। रायपुर के कोटा स्टेडियम के आसपास की सडको में भी पानी भर गया।