scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyaan: बुजुर्ग महिला से 2.83 करोड़ और पति-पत्नी से 8.50 लाख की ठगी, रहें सावधान… | elderly woman was cheated of Rs 2.83 crore and a husband | Patrika News
रायपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बुजुर्ग महिला से 2.83 करोड़ और पति-पत्नी से 8.50 लाख की ठगी, रहें सावधान…

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: रायपुर में साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से 2.83 करोड़ और शिक्षिका दंपती से 8 लाख रुपए ठग लिए। ठग खुद को दिल्ली पुलिस और ईडी अधिकारी बताकर धमका रहे थे।

रायपुरJul 14, 2025 / 09:39 am

Shradha Jaiswal

बुजुर्ग महिला से 2.83 करोड़ और पति-पत्नी से 8.50 लाख की ठगी(photo-unsplash)

बुजुर्ग महिला से 2.83 करोड़ और पति-पत्नी से 8.50 लाख की ठगी(photo-unsplash)

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी में साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट की दो घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला को दिल्ली पुलिस के नाम पर डरा-धमका कर 2.83 करोड़ से अधिक और दूसरे मामले में एक शिक्षिका और उनके पति को ईडी अफसर बनकर झांसा दिया। उनसे 8 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी कर ली।

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बैंक वाला बनकर कॉल, पुलिस बनकर ठगा

पत्रिका की पहल पर कई पाठक साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट से बच चुके हैं, इसलिए नियमित पढ़ते रहें पत्रिका पहली घटना विधानसभा इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग के साथ हुई।
एक इस्पात कंपनी से रिटायर्ड एजीएम बुजुर्ग महिला (63) के पास 21 मई को अज्ञात व्यक्ति ने एसबीआई कस्टमर केयर बनकर कॉल किया। उसने क्रेडिट कार्ड की शेष राशि जमा करने के लिए कहा और दिल्ली पुलिस से बात करने कहा। करीब 5 मिनट बाद वॉट्सऐप वीडिया कॉल आया। इसकी डीपी में दिल्ली साइबर विंग लिखा था।

बुजुर्ग महिला से 2.83 करोड़ की ठगी

उसने बुजुर्ग से फोन, प्रॉपर्टी, बैंक खाता, जेवर आदि सहित पर्सनल जानकारी ली। इसके बाद उसने डराया कि उनके आधार नंबर से कई बैंक खाते खुले हैं। उन खातों में मनी लॉड्रिंग का पैसा आया। ठगों ने उन्हें कहा कि कुछ बैंक खाते दिए जा रहे हैं, उनमें आपके पैसे ट्रांसफर करिए। इन पैसों को आरबीआई से जांच करवाकर लौटा देंगे।
पैसे जमा करने तक डिजिटल अरेस्ट हो। इससे बुजुर्ग घबरा गई। उन्होंने ठगों के बताए अनुसार अलग-अलग 8 बैंक खातों में कुल 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए आरटीजीएस व अन्य माध्यम से जमा कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने रकम वापस मांगे, तो बात करना बंद कर दिया। इसकी शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पति-पत्नी दोनों को किया डिजिटल अरेस्ट

टिकरापारा इलाके में रहने वाली 58 वर्षीया शिक्षिका को 9 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को ईडी का अधिकारी बताया। उसने महिला से कहा कि 536 करोड़ के घोटाले में उनके बैंक खाता नंबर का इस्तेमाल हुआ है। उनका बैंक खाता एसबीआई कचहरी चौक ब्रांच में है। बैंक खाता नंबर और ब्रांच सही होने से महिला उनके बातों में आ गई।
इसके बाद ठगों ने बताया कि 5 लाख लेकर मुंबई के कैनरा बैंक में आपने खाता खोला है। उस खाते में 24 लोगों ने 200 करोड़ जमा किया है। इसके बदले 10 फीसदी कमीशन के रूप में 20 लाख रुपए लिया है। इस कारण आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है। यह सुनकर महिला शिक्षिका घबरा गई। ठगों ने कहा कि इससे बचना चाहते हो, तो हमारे बताए बैंक खातों में पैसे जमा कर दो।
इसके बाद महिला और उनके पति ने साइबर ठगों के बताए बैंक खाते में 8 लाख 50 हजार रुपए जमा किया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें छोड़ा। पीड़ितों ने टिकरापारा थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Raipur / Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: बुजुर्ग महिला से 2.83 करोड़ और पति-पत्नी से 8.50 लाख की ठगी, रहें सावधान…

ट्रेंडिंग वीडियो