scriptCM साय नहीं चाहती किसान धान पैदा करें, ताकि 3100 रुपए में न खरीदना पड़े: दीपक बैज | CM says does not want farmers to grow paddy | Patrika News
रायपुर

CM साय नहीं चाहती किसान धान पैदा करें, ताकि 3100 रुपए में न खरीदना पड़े: दीपक बैज

CG News: रायपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा नहीं चाहती किसान धान पैदा करे ताकि 3100 रुपए में खरीदना न पड़े।

रायपुरJul 03, 2025 / 10:44 am

Shradha Jaiswal

CM साय नहीं चाहती किसान धान पैदा करें(photo-patrika)

CM साय नहीं चाहती किसान धान पैदा करें(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा, भाजपा नहीं चाहती किसान धान पैदा करे ताकि 3100 रुपए में खरीदना न पड़े। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, खरीफ की फसल में दलहन, तिलहन की फसल लेने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय किसानों से नया धोखा है।
यह भी पढ़ें

CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

CG Dhan News: वैट में कमी का वादा भी भूली सरकार

छत्तीसगढ़ के जलवायु के अनुसार धान की फसल लेना खरीफ में किसानों के लिए सबसे ज्यादा फायदे की खेती है। साय सरकार खरीफ के फसल के लिए बीज, खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रही तो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रलोभन दिया जार रहा] ताकि किसान धान की फसल नहीं ले और सरकार को 3100 में धान नहीं खरीदना पड़े। पूरे प्रदेश में किसान बुवाई की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश में खाद और बीज की समुचित व्यवस्था यह सरकार नहीं कर पाई है।
प्रदेश के ज्यादातर सोसाइटी में किसानों को डीएपी की कमी से जूझना पड़ रहा है, ज्यादातर स्थानों पर बोनी और थरहा के लिए बीज भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसान परेशान हैं। मुख्यमंत्री खाद की उपलब्धता की समीक्षा करते है लेकिन यह मीडिया तक ही सीमित है, आज भी 90 प्रतिशत सोसायटी में डीएपी नहीं मि

Hindi News / Raipur / CM साय नहीं चाहती किसान धान पैदा करें, ताकि 3100 रुपए में न खरीदना पड़े: दीपक बैज

ट्रेंडिंग वीडियो