Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 5 जुलाई को राजधानी रायपुर के निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के लिए तीन दिवसीय आधारभूत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों से कहा कि गांवों का विकास किए बिना हम विकसित छत्तीसगढ़ नहीं बना सकते। नियमित रूप से अपने क्षेत्रों का दौरा करें। प्रवास और निरीक्षण से प्रशासनिक कसावट आती है और विकास कार्यों को गति मिलती है। डिप्टी विजय शर्मा ने कहा कि गांव की उन्नति के लिए केवल निर्माण कार्य ही नहीं, बल्कि अन्य संभावनाओं पर भी सतत विचार करें। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक सिंह, सचिव भीम सिंह, संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया तथा ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के संचालक पीसी मिश्रा भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें :
नवनिर्वाचित अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को सीएम साय ने दिए टिप्स, विकसित छत्तीसगढ़ में सबका योगदान जरूरी है