scriptCG Weather Update: मौसम में होगा बड़ा बदलाव! 7 अगस्त से झमाझम बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: मौसम में होगा बड़ा बदलाव! 7 अगस्त से झमाझम बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी

रायपुरAug 06, 2025 / 12:16 pm

Khyati Parihar

मौसम में होगा बड़ा बदलाव (फोटो सोर्स- Getty Images)
1/6
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश कराने वाला मजबूत सिस्टम नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अगस्त की शुरुआत में बारिश थमने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है।
मौसम में होगा बड़ा बदलाव (फोटो सोर्स- Getty Images)
2/6
CG Weather Update: इसी बीच मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर लगा ब्रेक अब हटने वाला है। इसका मतलब ये है कि, प्रदेश में अब फिर से जमकर बारिश होगी।
मौसम में होगा बड़ा बदलाव (फोटो सोर्स- Getty Images)
3/6
CG Weather Update: मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं 7 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा व मेघगर्जन की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम में होगा बड़ा बदलाव (फोटो सोर्स- Getty Images)
4/6
CG Weather Update: प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है और 7 अगस्त से पूरे छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है।
मौसम में होगा बड़ा बदलाव (फोटो सोर्स- Getty Images)
5/6
CG Weather Update: मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर वज्रपात की संभावना जताई है। कल भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गई है।
मौसम में होगा बड़ा बदलाव (फोटो सोर्स- Getty Images)
6/6
CG Weather Update: प्रदेश के सभी संभागों में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। बिलासपुर और राजनांदगांव में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Weather Update: मौसम में होगा बड़ा बदलाव! 7 अगस्त से झमाझम बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.