CG Weather Alert: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी। इसके बाद भी लोगाें को भीषण गर्मी से राहत रहेगी। लू नहीं चलेगी। राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम रहा। इसके बावजूद रायपुर प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा।CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी
वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा। बादल व बारिश के कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री तक कम चल रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 5.7 डिग्री तक कम है। पेंड्रारोड सबसे ज्यादा ठंडा रहा और पारा 18.8 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में पेंड्रारोड व कवर्धा में 10-10 मिमी बारिश हुई। दो द्रोणिका के असर प्रदेश का मौसम बदला हुआ है।CG Weather Alert: प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम रायपुर 38.2 25.6माना एयरपोर्ट 37.8 24.8 बिलासपुर 37.4 25.1
पेंड्रारोड 35.2 18.8 जगदलपुर 34.8 20.2
अंबिकापुर 34.5 21.3