scriptCG News: बारिश में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर से बनाए दूरी, ऐसे बरतें सावधानी… | Patrika News
रायपुर

CG News: बारिश में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर से बनाए दूरी, ऐसे बरतें सावधानी…

CG News: बारिश के समय बिजली के खंभों, एचटी-एलटी लाइनों, तारों और घरों आदि स्थानों पर विद्युत करंट से होने वाली जैसी दुर्घटनाएं होना आम हैं।

रायपुरJul 05, 2025 / 10:37 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
1/6
CG News: करंट लगने की आशंका होने पर तुरंत बिजली विभाग को सूचित करें। जहां बिजली के तार या उपकरण हो वहां बारिश के पानी में करंट फैल सकता है, इसलिए पानी में न चलें या न तैरें।
CG News
2/6
CG News: बिजली के उपकरणों का उपयोग करते समय, सुनिश्चित करें कि आपके पैर सूखे हों और आप रबर या प्लास्टिक के जूते पहने हों। घरों-खेतों आदि में बिजली के गुणवत्तापूर्ण उपकरणों का उपयोग करें।
CG News
3/6
CG News: विद्युत लाइनों, उपकरणों, ट्रांसफॉर्मर आदि में खराबी आने पर उनको सुधारने का प्रयास न करें और विभाग के संबंधित कर्मचारी-अधिकारी को सूचित करें। बिजली की लाइनों के नीचे और उनके समीप बिलकुल स्थायी या अस्थायी निर्माण ना करें। विद्युत लाइनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
CG News
4/6
CG News: बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा पाया जाता है, तो उससे दूर रहे और तत्काल संबंधित लाइनमैन-कनिष्ठ अभियंता को सूचना देकर विद्युत प्रवाह बंद कराएं। नदी, नालों, तालाबों आदि में बिजली का तार टूटकर गिरा पाए जाने पर उनके अंदर न जाए और पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
CG News
5/6
CG News: विद्युत लाइनों से सीधे हुकिंग कर बिजली का अनाधिकृत उपयोग न करें, यह खतरनाक हो सकता है। कपड़े सुखाने के लिए बिजली के खंभे और स्टे तार आदि का उपयोग ना करें। कपड़े सुखाने वाले तार की विद्युत उपकरणों-लाइनों से पर्याप्त दूरी रखें।
CG News
6/6
CG News: विद्युत लाइनों से छेड़छाड़ न करें व कटी-फटी सर्विस लाइनों का उपयोग न करें। बच्चों को विद्युत उपकरणों-लाइनों के आसपास न खेलने दें।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: बारिश में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर से बनाए दूरी, ऐसे बरतें सावधानी…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.