CG Crime News: आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई
रविवार को पुलिस ने होटल गगन ग्रैंड और आदित्य गेस्ट हाउस के संचालक कुणाल बाग व पार्टनर सुमित बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपियों ने
देहव्यापार संचालित करना स्वीकार किया है। दोनों के कब्जे से 3 मोबाइल बरामद हुए है। इन मोबाइलों में कॉलगर्ल को ग्राहकों के पास भेजने के साक्ष्य मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
रायपुर के दो होटल में देह व्यापार
CG Crime News: दरअसल, बीते दिनों
रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो होटलों होटल आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रैंड में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया था। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। होटल संचालक और उसका साथी फरार था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, फिर जाकर अब फरार संचालक पुलिस के गिरफ्त में हैं।