scriptCG Crime News: रायपुर के 2 होटल बने देह व्यापार के अड्डे! खुलेआम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, संचालक गिरफ्तार | CG Crime News: Operator running prostitution in Raipur hotel arrested | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: रायपुर के 2 होटल बने देह व्यापार के अड्डे! खुलेआम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, संचालक गिरफ्तार

CG Crime News: संचालकों के पास से बरामद मोबाइलों में कॉलगर्ल को ग्राहकों के पास भेजने के साक्ष्य मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रायपुरMay 26, 2025 / 09:37 am

Laxmi Vishwakarma

सेक्स रैकेट चलाने वाले दो होटल संचालक गिरफ्तार (Photo- Patrika)

सेक्स रैकेट चलाने वाले दो होटल संचालक गिरफ्तार (Photo- Patrika)

CG Crime News: रायपुर के गंज इलाके में सेक्स रैकेट चलाने वाले दो होटल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में 8 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। पिछले दिनों होटल गगन ग्रैंड और होटल आदित्य गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा मारा था। उस दौरान 10 कॉलगर्ल को पकड़ा गया था। इसके अलावा 2 महिला दलाल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान होटल संचालक फरार हो गए थे।

संबंधित खबरें

CG Crime News: आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई

रविवार को पुलिस ने होटल गगन ग्रैंड और आदित्य गेस्ट हाउस के संचालक कुणाल बाग व पार्टनर सुमित बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया। पूछताछ में आरोपियों ने देहव्यापार संचालित करना स्वीकार किया है। दोनों के कब्जे से 3 मोबाइल बरामद हुए है। इन मोबाइलों में कॉलगर्ल को ग्राहकों के पास भेजने के साक्ष्य मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: डिलेवरी बॉय से रुपए व स्कूटर लूटा, 3 नाबालिग गिरफ्तार

रायपुर के दो होटल में देह व्यापार

CG Crime News: दरअसल, बीते दिनों रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो होटलों होटल आदित्य गेस्ट हाउस और गगन ग्रैंड में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया था। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। होटल संचालक और उसका साथी फरार था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, ​फिर जाकर अब फरार संचालक पुलिस के गिरफ्त में हैं।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: रायपुर के 2 होटल बने देह व्यापार के अड्डे! खुलेआम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, संचालक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो