पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीया नाबालिग को 23 जुलाई को अचानक पेट में दर्द होने लगा। परिजन उसे पंडरी जिला अस्पताल ले गए। बाद में उन्हें कालीबाड़ी अस्पताल में भेजा गया। वहां नाबालिग ने एक बालक को जन्म दिया। डॉक्टरों ने नाबालिग के परिजनों से पूछताछ की, तो पता चला कि उसकी शादी नहीं हुई है। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी।
डीएनए जांच भी होगी
नाबालिग होने के कारण पुलिस और सीडब्ल्यूसी की टीम अस्पताल पहुंची। परिजनों और नाबालिग से पूछताछ की, लेकिन पहले दिन कुछ नहीं बताया। सीडब्ल्यूसी की टीम दूसरे दिन फिर पहुंची। इसके बाद नाबालिग ने बताया कि करीब 9 माह पहले से पड़ोस में रहने वाला 60 वर्षीय बुजुर्ग उनसे
दुष्कर्म किया था।इसके बाद से लगातार वह करते आया है। नाबालिग के बयान के आधार पर पुरानीबस्ती पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में डीएनए जांच भी कराई जाएगी।