scriptCG Board Exam 2025: तनाव से बच्चों को बचाने बोर्ड ने शुरू किया टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू , इस नंबर पर कर सकते है कॉल | Board has started toll free helpline to save children from stress | Patrika News
रायपुर

CG Board Exam 2025: तनाव से बच्चों को बचाने बोर्ड ने शुरू किया टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू , इस नंबर पर कर सकते है कॉल

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, बच्चों की परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 संचालित किया जाएगा।

रायपुरApr 29, 2025 / 06:58 pm

Love Sonkar

CG Board Exam 2025: तनाव से बच्चों को बचाने बोर्ड ने शुरू किया टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू, इस नंबर पर कर सकते है कॉल
CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा परिणाम के तनाव से बच्चों को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है। हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 पर फोन कर बच्चे एवं अभिभावक विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन ले सकते हैं। विषय, कैरियर चयन एवं पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना संबंधी मार्गदर्शन के लिए यह हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन आज से शुरू, इस नंबर पर कॉल कर समाधान पाएंगें छात्र..

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, बच्चों की परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 संचालित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम के पूर्व विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन, विषय व कैरियर चयन एवं पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना संबंधी मार्गदर्शन, जानकारी के लिए 29 अप्रैल से 09 मई 2025 तक मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, कैरियर काउंसलर, मण्डल के अधिकारी, सहायक प्राध्यापक के सहयोग से उप सचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन में हेल्पलाइन सेंटर का संचालन शुरू किया गया है।
दो पालियों में संचालित होगा हेल्पलाइन सेंटर

समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के समन्वय से हेल्पलाइन दो पालियों में सुबह 10: 30 से 01 :30 तक एवं दोपहर 02:00 बजे से 05:09 तक संचालित की जा रही है। आज प्रथम दिवस में मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, कैरीयर काउंसलर, अरूणा जैन एवं मण्डल के सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह उपस्थित रहे।

Hindi News / Raipur / CG Board Exam 2025: तनाव से बच्चों को बचाने बोर्ड ने शुरू किया टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू , इस नंबर पर कर सकते है कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो