भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केवल सवाल पूछे और सत्ताधारी दल को आईना दिखाने का प्रयास किया, लेकिन इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उन पर ही नोटिस जारी कर दिया। जबकि इसी तरह की बातें जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहीं, तब आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
CG News: भूपेश बघेल का चुनाव आयोग पर हमला
उन्होंने कहा कि इससे साफ झलकता है कि चुनाव आयोग सत्ता में बैठे लोगों के दबाव में है और उसका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। बघेल ने तीखे लहजे में कहा- अब यह भारत का चुनाव आयोग नहीं रहा, यह भाजपा का चुनाव आयोग बन गया है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चुनाव आयोग को संविधान के दायरे में रहकर निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए था, लेकिन मौजूदा हालातों ने उसकी साख पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। बघेल का बयान एक बार फिर इस बहस को हवा दे रहा है कि क्या चुनाव आयोग वास्तव में स्वतंत्र और निष्पक्ष रह गया है या फिर वह राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है।