scriptCG News: एक माह में ही कलाकृतियों को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

CG News: एक माह में ही कलाकृतियों को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें

CG News: राजधानी को सुंदर बनाने के लिए जीई रोड पर लगाई गई कलाकृतियों और मूर्तियों को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

रायपुरAug 01, 2025 / 11:49 am

Khyati Parihar

 कलाकृतियाें को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त (फोटो सोर्स- पत्रिका)
1/5
@ त्रिलोचन मानिकपुरी। CG News: राजधानी को सुंदर बनाने के लिए जीई रोड पर लगाई गई कलाकृतियों और मूर्तियों को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।
 कलाकृतियाें को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त (फोटो सोर्स- पत्रिका)
2/5
CG News: सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर के सामने संगीत वादकों की मूर्तियों का निर्माण किया गया है। इन्हें लगे अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ है।
 कलाकृतियाें को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त (फोटो सोर्स- पत्रिका)
3/5
CG News: देखरेख के अभाव में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया है। इस स्थान को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया गया था। मूर्तियों की इस शृंखला में बांसुरी वादन करते एक कलाकृति बनी है।
 कलाकृतियाें को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त (फोटो सोर्स- पत्रिका)
4/5
CG News: मूर्ति की बांसुरी को ही तोड़ दिया गया है। पास ही तान छेड़ते हुए कलाकार को दिखाया गया है। उसकी एक अंगुली को तोड़ दिया गया है। वहीं नगाड़ा बजाते हुए एक मूर्ति है।
 कलाकृतियाें को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त (फोटो सोर्स- पत्रिका)
5/5
CG News: इस मूर्ति के हाथ की अंगुलियां भी टूटी नजर आ रही हैं। वही उनके नगाड़े पर शरारती तत्वों ने चॉक से लिखकर गंदा कर दिया है। शहनाई वादक की शहनाई भी में दरार आ गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News: एक माह में ही कलाकृतियों को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.