Raipur: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की आस्था और श्रद्धा को मूर्त रूप देने हेतु प्रारंभ की गई श्री रामलला दर्शन योजना (Shri Ramlala Darshan Yojana) के अंतर्गत 15 जुलाई को रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) के दर्शन के लिए रवाना हुए। इस पवित्र यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी यात्रा के मंगलमयी होने की कामना की। राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर विशेष ट्रेन (Train) को रवाना किया। इस अवसर पर विधायकगण पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहिब, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, राज्य वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे व आईआरसीटीसी (IRCTC) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।