CG School Uniform Change: छात्र रंग-बिरंगे यूनिफार्म में आएंगे नजर
विदित हो कि इस बार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफार्म में बदलाव किया गया है, लेकिन इसकी सप्लाई में देरी होने के कारण अब तक सिर्फ रायगढ़ और पुसौर विकासखंड के स्कूलों के लिए ही यूनिफार्म की आपूर्ति मिल पाई है जिसे दोनों विकासखंड के स्कूलों में वितरण शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा खरसिया, धरमजयगढ़, घरघोड़ा और लैलूंगा क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों के लिए अब तक यूनिफार्म की आपूर्ति नहीं पहुंच पाई है। ऐसी स्थिति में यहां पढ़ने वाले पुराने बच्चे जहां पुराना यूनिफार्म में स्कूल पहुंच रहे हैं तो वहीं नवप्रवेशी छात्र रंग-बिरंगे यूनिफार्म में स्कूल पहुंच रहे हैं।
15 अगस्त को मात्र 5 दिन शेष रह गया है ऐसी स्थिति में अगर इस बीच यूनिफार्म की सप्लाई आ भी जाती है तो जिले से संकुल, संकुल से स्कूल और स्कूल में छात्रों तक पहुंचने में करीब सप्ताह भर का समय लग जाएगा। ऐसी स्थिति में 15 अगस्त का कार्यक्रम निकल जाएगा।
इसलिए हो रही देरी
विभाग के अधिकारियों की माने तो इस बार यूनिफार्म के डिजाईन व रंग में कुछ फेरबदल किया गया है। जिसके कारण सप्लाई में देरी हो रही है, लेकिन सप्ताह भर के भीतर ही आपूर्ति पूरी मिलने का दावा किया जा रहा है। इन बच्चों को मिलती है यूनिफार्म
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में कक्षा 1 ली से लेकर 8 वीं तक पढ़ने वाले सभी वर्ग के बच्चों को शासन की ओर से यूनिफार्म का वितरण किया जाता है ताकि
स्कूलों में छात्रों के बीच एकरूपता रहे।
डीईओ शिक्षा विभाग व्हीके वैंकट राव ने कहा की इस बार गणवेश के रंग व डिजाईन में कुछ बदलाव होने के कारण देरी हो रहा है। कोशिश है कि 15 अगस्त के पहले आपूर्ति मिल जाए।