Raksha Bandhan 2025: बच्चों के लिए कार्टून राखियों की भरमार
रक्षाबंधन का त्यौहार आने में अब 5 दिन ही शेष रह गया है। ऐसे में अभी से पूरा बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज गया है और जिन बहनों का भाई दूर प्रदेश में रह रहे हैं उनके लिए जोरों से खरीदी कर रही है। इससे राखियों की दुकानों में अच्छी-खासी बिक्री शुरू हो गई है। हालांकि अन्य सामानों की तरह इस बार राखियों का भी रेट बढ़ा हुआ है, लेकिन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार होने के कारण खरीदी अच्छी चल रही है। शहर के व्यपारी कोलकाता व दिल्ली से एक से बढ़कर एक राखी मंगाए हैं। साथ ही बच्चों के लिए मोटू-पतलू, डोरेमन सहित अन्य कार्टूनिक राखी से लेकर घड़ी, लाईट व फोम की
राखियां खुब लुभा रहा है, जिससे बाजार में रौनक बढ़ गई है। हालांकि व्यवसायियों की मानें तो अभी जैसा होना चाहिए वैसा विक्री नहीं हो रही है, लेकिन त्यौहार नजदीक आने के बाद अच्छी-खासी बिक्री होने की उम्मीद है, जिसके चलते बड़ी संख्या में माल मंगाकर दुकान में सजा दिए हैं।
बच्चों को लुभा रहीं
बाजार में लगे राखी स्टालों में इस बार ज्यादातर मोटू-पतलू, स्पाईडर मैन, डोरेमन, रोबिता, तितली राखी, सिटी राखी, लाईटींग राखिया आया है। जिसकी बिक्री अभी से ठिक-ठाक चल रही है। वहीं
व्यवसायियों की मानें तो बच्चे ज्यादातर कार्टून व लाईट वाली राखी पसंद कर रहे हैं।
गिफ्ट पैक के लिए डब्बों की मांग
लोगों के मांग के अनुरूप इस बार राखी त्यौहार को यादगार बनाने के लिए गिफ्ट पैकिंग के लिए लकड़ी के बाक्स के रूप में ट्रक, बाल्टी, टोकरी, बस, कार सहित तरह-तरह के मॉडल में गिफ्ट बाक्स उपलब्ध है। जिसे बहने अपने भाईयों को राखी के साथ मिठाई सहित अन्य उपहार पैक कर भेज रही है। साथ ही इस उपहार बाक्स को व्यपारी माडल के हिसाब से रेट रखे हुए हैं, लेकिन रेट अधिक होने के कारण फिलहाल मांग कम है, लेकिन त्यौहार नजदीक आते ही मांग बढ़ने की उम्मीद है।
रंग-बिरंगी राखियों से सजा बाजार
इस संबंध में सतीगुढ़ी चौक स्थित राखी व्यवसायी ने हिमंशु चावड़ा ने बताया कि अभी जो बिक्री हो रही है, वह दूर देश भेजने के लिए युवतियां व महिलाएं खरीदी कर रही है। जिसके चलते ज्यादा भीड़ नहीं हो रहा है। साथ ही रक्षबंधन के एक-दो दिन पूर्व इसकी डिमांड बढे़गी, इससे अच्छी बिक्री की उम्मीद है। वहीं इस बार लोगों की मांग के अनुरूप राखियां मंगाई गई है जो 10 रुपए से लेकर 400 रुपए तक के राखी है। इससे ग्राहक अपने पसंद के अनुसार खरीदी कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि
रक्षाबंधन के एक-दो दिन पहले से बिक्री शुरू होगी जिससे अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है।