CG Murder Case: सौतेले बेटे समेत 4 गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सौतेले बेटे,बहू समेत दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पण्ड्रीपाली गांव निवासी मंझली बाई ने आरोपी बेटा भजनलाल को गोद लिया था। उसकी शादी नोनी बाई से कराई। भजनलाल खेती-किसानी करने लगा।
इसी बीच भजनलाल ने फर्जी तरीके से गोद लेने वाली मां मंझली बाई की सड़क किनारे की 6 डिसमिल जमीन अपने नाम पर करा ली। इसकी जानकारी लगने पर मंझली ने मामले की शिकायत सरसींवा पुलिस व कलेक्टर से की। इस शिकायत से आरोपी बेटा और बहू परेशान थे।
पीएम रिपोर्ट से मामला हुआ उजागर
मृतका की लाश का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो गले में चोट के निशान मिले। ऐसे में पुलिस को हत्या की आशंका हुई। जांच के दौरान पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। बेटे-बहू ने दी सुपारी
मंझली बाई थाने में शिकायत देकर आई थी। इससे गुस्साए बेटे भजनलाल और बहू पत्नी नोनी बाई ने सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश रची। उसने गांव के ही राजा कुरें को 40 हजार रुपए दिए। राजा ने हत्या के लिए अपने साथ साजन दास (24) को भी शामिल कर लिया। बीते 15-16 जुलाई की रात दोनों भजनलाल के घर पहुंचे। भजनलाल और उसकी पत्नी घर में ही थे। राजा और साजन ने
महिला को पकड़ा और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।