scriptघर-घर दस्तक अभियान! डेंगू से बचाव को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान… | Door to door campaign! Prevention of dengue | Patrika News
रायगढ़

घर-घर दस्तक अभियान! डेंगू से बचाव को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान…

Dengue Alert in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बारिश थमने के बाद अब डेंगू को लेकर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है।

रायगढ़Jul 23, 2025 / 02:57 pm

Shradha Jaiswal

घर-घर दस्तक अभियान! डेंगू से बचाव (photo-unsplash)

Dengue Alert in CG: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बारिश थमने के बाद अब डेंगू को लेकर निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। मंगलवार की सुबह दोनों विभाग की संयुक्त टीम पिछले कुछ वर्षों से डेंगू से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहुंची और वहां के लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया।

Dengue Alert in CG: चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

मंगलवार की सुबह 7 बजे से गौरी शंकर मंदिर से निरीक्षण शुरू हुआ। सबसे पहले गौरी शंकर मंदिर की जांच की गई। मंदिर में बहुतायत संया में दीए एवं नारियल के खोल अन्य मिट्टी के पात्र जमा रहता है। इसमें बरसात का पानी जमा हो जाता है और इससे डेंगू का लॉर्वा पनपने की स्थिति बनती है। पिछले वर्ष यहां से भी डेंगू का लॉर्वा पाया गया था। ऐसे में मंदिर के पुजारी से चर्चा करते हुए दीया, नारियल के खोल में साफ पानी जमा नहीं रहे इसका विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस दौरान मंदिर परिसर में एंटी लार्वी साइट टेमिफास लिक्विड का छिड़काव कराया गया। इसके बाद मुय सड़क के दुकान एवं 19 नंबर वार्ड के विभिन्न गली मोहल्ले में निरीक्षण करते हुए दवाई का छिड़काव कराया गया। वहीं वार्ड के लोगों से चर्चा करते हुए उन्हें डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई और घरों कूलर, गमले, लावर पॉट, खुले हुए पानी की टंकी, फ्रीज के ट्रे, कबाड़, पड़े हुए पुराने टायर, मवेशियों को पानी व भोजन देने के लिए उपयोग होने वाले कोटना, आंगन या खाली भूमि के गढ्ढे में जमा हुए साफ पानी पर ध्यान देने की बात कही गई।

घर-घर दस्तक

साथ ही घर के कूलर गमला, लावर पॉट आदि की पानी को हते में एक बार साफ करने और इसके पानी को सूखे हुए खाली जगह पर बहाने की जानकारी दी गई। इसी तरह खाली भूमि गढ्ढे, घरों में रखे कबाड़ आदि में जला हुआ मोबिल या एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव करने कहा गया।
टीम द्वारा वार्ड के भक्तिन गली, पैलेस रोड, चांदनी चौक, लाल टंकी, केवटापारा आदि डेंगू हॉटस्पॉट का निरीक्षण करते हुए वहां एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव करने के साथ वहां के निवासियों को डेगू से बचाव और बरते जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बस स्टैंड के महिला प्रतीक्षालय की होगी मरमत

निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम बस स्टैंड पहुंची थी। यहां नगर निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महिला यात्री प्रतीक्षालय की मरमत कराने के निर्देश इंजीनियर को दिए। इसी तरह मां विहार कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। यहां हाल ही में हुए भारी बारिश के कारण कॉलोनी का बाउंड्रीवॉल टूट गया है, जिसे भी निर्माण करने के निर्देश संबंधित वार्ड इंजीनियर को दिए गए।

Hindi News / Raigarh / घर-घर दस्तक अभियान! डेंगू से बचाव को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान…

ट्रेंडिंग वीडियो