मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम कसडोल निवासी बसंत धनवार 26 साल अपने पत्नी आहिल्या धनवार 24 साल और अपने दो साल के बच्चे तरुण धनवार के साथ मिट्टी कटिंग काम के लिए निकले थे। इस दौरान सुबह 8 बजे जब वे कसडोल घटोरिया मंदिर के समीप पुल के पास पहुंचे था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और वे चलती ट्रैक्टर से कूद गए।
2 साल के बच्चे की मौत
इस हादसे में 2 साल के तरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिनमें बसंत धनवार और अहिल्या धनवार शामिल हैं। सभी लोग ग्राम तनवार के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन चालक नशे की हालत में था। सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर कसडोल निवासी गणेश साहू के शख्स का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।