scriptViral Video: धीरे से भीड़ में घुसा शख्स और माला पहनाकर जड़ दिया स्वामी प्रसाद मोर्या को थप्पड़; समर्थकों ने धो डाला | man entered crowd and slapped Swami Prasad Maurya supporters thrashed him video viral | Patrika News
रायबरेली

Viral Video: धीरे से भीड़ में घुसा शख्स और माला पहनाकर जड़ दिया स्वामी प्रसाद मोर्या को थप्पड़; समर्थकों ने धो डाला

Viral Video: स्वामी प्रसाद मौर्य को भीड़ में घुसे एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। देखें पूरा वीडियो।

रायबरेलीAug 06, 2025 / 02:47 pm

Harshul Mehra

Swami Prasad Maurya

स्वामी प्रसाद मौर्य को जड़ा थप्पड़। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

Viral Video: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर शख्स ने हमला कर दिया। मामले का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले शख्स ने स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाई। इसके बाद उन पर पीछे से शख्स ने हमला कर दिया। हालांकि इस बीच शख्स को वहां मौजूद मौर्य के समर्थकों ने घेर लिया और शख्स की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह शख्स को मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाया।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले का वीडियो वायरल

घटना रायबरेली की बताई जा रही है. दरअसल, बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। उनके समर्थक यहां फूल-माला पहनाकर मौर्य का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक ने उन पर थप्पड़ जड़ दिया।
शख्स की इस हरकत से मौर्य के समर्थकों की भीड़ को गुस्सा आ गया और उन्होंने शख्स की जमकर पिटाई कर दी।जैसे-तैसे शख्स को पुलिस ने भीड़ से बचाया।

Hindi News / Raebareli / Viral Video: धीरे से भीड़ में घुसा शख्स और माला पहनाकर जड़ दिया स्वामी प्रसाद मोर्या को थप्पड़; समर्थकों ने धो डाला

ट्रेंडिंग वीडियो