scriptपिता ने लड़की भगाई तो बेटों ने की जमकर पिटाई, इतना मारा कि हुई मौत, कहा- गांव में बेइज्जती हो रही थी  | The sons beat their father so much that he died in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

पिता ने लड़की भगाई तो बेटों ने की जमकर पिटाई, इतना मारा कि हुई मौत, कहा- गांव में बेइज्जती हो रही थी 

Prayagraj Crime: प्रयागराज में दो बेटों ने अपने पिता की करतूत से तंग आकर उसे सबक सिखाने के लिए पेड़ से बांधा और इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

प्रयागराजMay 17, 2025 / 08:32 pm

Nishant Kumar

Prayagraj
Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मांडा के रहने वाले दिनेश को उसके बेटे अनिल और सुनील ने पेड़ से बांधकर इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उन्होंने शव को गंगा किनारे दफना दिया। बाद में नजदीक के ही गोदाम के संचालक ने जब अपना CCTV फुटेज देखा तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। 

क्या है पूरा मामला ? 

मृतक दिनेश के दो बेटे हैं अनिल और सुनील। दिनेश की शादी 1995 में पड़ोसी गांव की सोना देवी से हुई थी। उन दोनों की जिम्मेदारी उनकी मां सोना देवी ने उठाया। सोना दिनभर मेहनत और मजदूरी करके बच्चों का पेट पालकर बड़ा किया। दिनेश शुरआत से ही शराब पिता और परिवार को सताते रहता। वो आये दिन सोना के साथ मारपीट करता। 
दिनेश 2007 में गांव की एक जवान लड़की को अपने साथ भगा ले गया था। उस लड़की के साथ वह महाराष्ट्र के पुणे में रहा। काम बंद हुआ तो 2 साल पहले वो उस लड़की और उससे जन्मे बच्चे रामबाबू को भी छोड़कर भाग निकला। वापस अपने गांव आ गया। 2 साल से अपनी पहली पत्नी सोना और उसके बेटों के साथ रह रहा था। 

कैसे हुई दिनेश की मौत ? 

दिनेश अक्सर शराब पिने के लिए घर का अनाज बेच दिया करता था। 12 मई को दिनेश ने सरसों बेच दी। इससे एक दिन पहले घर में रखा अनाज बेच दिया था। 13 मई को वह घर पर ही शराब पी रहा था। उसकी पत्नी सोना ने जब विरोध किया तो वह मारने के लिए दौड़ पड़ा। अनिल अपने पिता दिनेश को पकड़ लिया। घर के बाहर लगे नीम के पेड़ में उसे रस्सी से बांध दिया और डंडे बरसाए। इतना मारा कि दिनेश की मौत हो गई। अनिल ने पुलिस से कहा कि मैं अपने पिता को जान से नहीं मारना चाहता था। बस सबक सिखाना चाहता था।

गंगा किनारे दफनाया शव 

पिता की मौत की खबर किसी को न लगे, इसलिए दोनों भाइयों ने शाम ढलने का इंतजार किया। अंधेरा होते ही वे चुपचाप गंगा किनारे पहुंचे और वहां एक गड्ढा खोदकर पिता का शव दफन कर दिया। इसके बाद वे चुपचाप घर लौट आए और इस बारे में पुलिस को भी कोई सूचना नहीं दी।

कैसे खुला मौत का राज ? 

थाना मांडा से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक सरकारी खाद-बीज गोदाम स्थित है, जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। गांव का ही एक युवक वहां ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है। बुधवार को जब वह गोदाम पहुंचा, तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में उसने देखा कि दोनों बेटे अपने पिता की पिटाई कर रहे हैं। यह वीडियो उसने गांव के लोगों को दिखा दिया।

पुलिस के पास पंहुचा वीडियो 

वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। 13 मई की शाम को यह पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने वीडियो में नजर आ रही मां और दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया। तीनों से दिनेश के बारे में पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें

जब DNA पर आई बात तो ब्रजेश पाठक ने अखिलेश से पूछे सवाल, कहा- क्या डिंपल जी इस स्त्री विरोधी मानसिकता को स्वीकार करेंगी?

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

शुरुआत में तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने कबूल किया कि दिनेश की मौत हो चुकी है। जब पुलिस ने शव के बारे में पूछा तो वे चुप हो गए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दिनेश के शव को गंगा किनारे दफना दिया है। इसके बाद पुलिस ने 15 मई को शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने क्या कहा ? 

एसीपी मेजा रवि गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में हत्या की वजह शराब की लत और पारिवारिक कलह सामने आई है। आरोपियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी पेश किए गए हैं।

Hindi News / Prayagraj / पिता ने लड़की भगाई तो बेटों ने की जमकर पिटाई, इतना मारा कि हुई मौत, कहा- गांव में बेइज्जती हो रही थी 

ट्रेंडिंग वीडियो