अचानक प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार माँदड़ पहुंचे श्रृंगवेरपुर, गांव में लगा दी रात्रि चौपाल
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ बुधवार की शाम अचानक श्रृंगवेरपुर पहुंच गए, जहां उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वह रामघाट पहुंचे, और वहीं ग्रामीणों के बीच रात्रि चौपाल लगा दी और वहां पहुंचे एक एक ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
Prayagraj: डीएम रविंद्र कुमार की कार्यशैली इस समय जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। वह हर दिन चार से पांच घंटे सीधे जनता से मिलकर जनसुनवाई करते हैं। बुधवार की रात डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने श्रृंग्वेरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां के पांच गंगा घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए सोलर लाइट लगाने के लिए ब्लाक प्रमुख को निर्देशित किया।
चौपाल के दौरान लोगों से बातचीत करते डीएम रविंद्र कुमार मांदड़। इसके आलावा उन्होंने पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और महिलाओं हेतु चेंजिंग रूम बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही घाट की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए संबंधित विभाग को सख्त निर्देश दिए गए। घाट पर रखे गए तख्तों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
श्रृंग्वेरपुर घाट पर गंगा आरती करते डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ व संत। रात्रि चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों की एक एक समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चौपाल में प्रस्तुत कई मामलों में डीएम ने पक्षकारों और अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी कार्यालय भी बुलाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोरांव, एसीपी सोरांव, खंड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Hindi News / Prayagraj / अचानक प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार माँदड़ पहुंचे श्रृंगवेरपुर, गांव में लगा दी रात्रि चौपाल