scriptPrayagraj में अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका, मई से PDA करेगा आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री | Prayagraj development authority to sell residential and commercial plots in praygraj | Patrika News
प्रयागराज

Prayagraj में अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका, मई से PDA करेगा आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री

भूखंड खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद शुरू होगी। पीडीए को इस बिक्री से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व मिलने की उम्मीद है। भूखंडों की बिक्री नीलामी और लॉटरी दोनों तरीकों से की जाएगी।

प्रयागराजApr 26, 2025 / 09:44 pm

Krishna Rai

Prayagraj में अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका

Prayagraj में अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका

प्रयागराज में घर, शॉपिंग मॉल या नर्सिंगहोम खोलने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण मई महीने में आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही पुराने फ्लैटों की कीमतों में भी 10 प्रतिशत की कटौती की गई है। इस योजना के तहत 100 से 150 भूखंड और 531 फ्लैट बेचे जाएंगे।

29 अप्रैल के बाद शुरू होगी प्रक्रिया 

भूखंड खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अप्रैल के बाद शुरू होगी। पीडीए को इस बिक्री से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व मिलने की उम्मीद है। भूखंडों की बिक्री नीलामी और लॉटरी दोनों तरीकों से की जाएगी। 60 वर्ग मीटर से लेकर 550 वर्ग मीटर तक के भूखंड उपलब्ध होंगे। पीडीए ने भूखंडों और फ्लैटों का पूरा विवरण तैयार कर लिया है।

लॉटरी के जरिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे

प्रयागराज विकास प्राधिकरण फाफामऊ, नैनी, कालिंदीपुरम और तेलियरगंज क्षेत्र की आवासीय योजनाओं में खाली भूखंडों की बिक्री करेगा। जहां 5 से 7 भूखंड होंगे, वहां नीलामी के जरिए बिक्री होगी। वहीं, जहां 20 से 25 भूखंड एक साथ होंगे वहां लॉटरी के जरिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

531 फ्लैटों को बेचने की योजना

पीडीए अपनी सभी आवासीय योजनाओं से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया अगले चार दिनों में शुरू कर देगा, ताकि खरीददारों को पूरी जानकारी आसानी से मिल सके। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) भूखंडों के साथ-साथ फ्लैटों की भी बिक्री करेगा। अलग-अलग आवासीय योजनाओं में 531 फ्लैटों को बेचने की योजना बनाई गई है।
फ्लैटों की बिक्री निर्धारित कीमत से 10 प्रतिशत कम दर पर की जाएगी।नैनी के यमुना विहार और जाह्नवी विहार, तथा कालिंदीपुरम के मौसम विहार और जागृति विहार आवासीय योजनाओं के फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj में अपना घर खरीदने का सुनहरा मौका, मई से PDA करेगा आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो