आधिकारिक ईमेल आईडी पर आज दोपहर 12.30 बजे धमकी भरा मेल आने के बाद सचिवालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने पूरे परिसर को तत्काल खाली करवा लिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है। वहीं, पुलिस परिसर की गहनता से तलाशी कर रही है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कर रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयेश पंड्या खुद पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मौके पर एंबुलेंस, दमकल वाहन और आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात कर दी गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
एनएसजी और बम डिस्पोजल स्क्वायड अलर्ट
सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को आतंकी साजिश के नजरिए से भी देख रही हैं और साइबर सेल के साथ मिलकर मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। एनएसजी और बम डिस्पोजल स्क्वायड को भी अलर्ट पर रखा गया है।