थाने में लंगूर, वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना अध्यक्ष बिलसंडा सिद्धान्त शर्मा की नेमप्लेट के नीचे पड़ी उनकी कुर्सी पड़ लंगूर बंदर बैठा हुआ है। पास में लेखपाल अपने-अपने इलाके का नक्शा देखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी लंगूर को बिस्किट भी खिलाते हुए नजर आ रहा है।
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सिद्धांत शर्मा का कहना है कि थाने के कमरे खुले होने की वजह से लाल मुंह के बंदर पुलिसकर्मियों की कभी वर्दी तो कभी कैप लेकर भाग जाते हैं। कभी-कभी जरूरी कागज बंदरों द्वारा फाड़ देने की बात भी उन्होंने कही। इसी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लाल मुंह के बंदरों की वजह से स्थानीय फरियादियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पहले लगाए गए थे पोस्टर
शर्मा ने कहा कि लंगूर बंदर को जब से थाने में लाया गया है लाल मुंह बाले बंदरों का थाने में आना कम हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले लंगूर के पोस्टर थाने में लगाए गए थे लेकिन बंदरों ने पोस्टर को छू कर उसे पहचान लिया और उनका डर निकल गया था। उन्होंने कहा कि लंगूर जब थाने में रहता है तो लाल मुंह के बंदर थाने में नहीं आते हैं।