scriptबोर्ड की पूरक परीक्षाएं छह अगस्त से, एक नजर में पढ़ें शिक्षा-रोजगार की 5 बड़ी खबरें | Education News: Board supplementary exams will start from 6th and application process for two competitive exams will start | Patrika News
Patrika Special News

बोर्ड की पूरक परीक्षाएं छह अगस्त से, एक नजर में पढ़ें शिक्षा-रोजगार की 5 बड़ी खबरें

Education News: राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी कई अहम घोषणाएं सामने आई हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम तय हो गया है, वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी गई है।

जयपुरAug 02, 2025 / 02:56 pm

rajesh dixit

Rajasthan Education New

Rajasthan Education Update: जयपुर। राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी कई अहम घोषणाएं सामने आई हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम तय हो गया है, वहीं सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रदेश के आठ स्कूलों में कला संकाय के विषयों को स्वीकृति दी गई है। ये सभी निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता, विस्तार और अवसरों की दिशा में सार्थक कदम माने जा रहे हैं।

1-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 6 से 8 अगस्त तक होंगी, तैयारियां तेज

RBSE Supplementary Exams: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं 6 से 8 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर संपन्न होंगी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही, बोर्ड कार्यालय में 1 अगस्त से कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है। स्कूल प्रधान अपने पूर्व प्रदत्त आईडी व पासवर्ड से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

2. सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ी, आवेदन शुरू

RPSC ASO Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024 में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने गैर-अनुसूचित क्षेत्र के पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से प्रारंभ हो गई है और अभ्यर्थी 13 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।

3- आठ स्कूलों में कला संकाय के नए विषयों को मिली मंजूरी

Rajasthan School Education News: राज्य सरकार ने प्रदेश के आठ राजकीय विद्यालयों में कला संकाय के तहत नए विषयों की पढ़ाई को मंजूरी दे दी है। इसके तहत इन विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करते हुए संबंधित विषयों के लिए नए शिक्षक पद भी स्वीकृत किए जाएंगे। अब इन विद्यालयों में कक्षा 11वीं व 12वीं में छात्र-छात्राएं कला संकाय की पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे।

4. क्लैट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू , एक अगस्त से भरे जा रहे आवेदन

CLAT 2026 Application: क्लैट 2026 (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है। जो 31 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को होगा। इस परीक्षा के जरिए देश के 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में 5 वर्षीय स्नातक व स्नातककोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को समय पर तैयारी करने की सलाह दी गई है क्योंकि यह प्रतियोगी परीक्षा देशभर में लाखों छात्रों द्वारा दी जाती है।

5-आरएएस मुख्य परीक्षा 2023: सातवें चरण के साक्षात्कार पत्र जारी

RAS 2023 Interview: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023 के पदों के लिए सातवें चरण के साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए है। आयोग की उप सचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि सातवें चरण के साक्षात्कार 4 अगस्त से 21 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे।

Hindi News / Patrika Special / बोर्ड की पूरक परीक्षाएं छह अगस्त से, एक नजर में पढ़ें शिक्षा-रोजगार की 5 बड़ी खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो