नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप
रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव की घोषित योजनाओं का कॉपी पेस्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार की जनता इसबार इसका जवाब देगी। नीतीश सरकरा पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने प्रदेश में सुई की फैक्ट्री तक नहीं लगाई है। पीएम मोदी जी हर बार बोलकर जाते हैं पर कुछ नहीं करते। इस बार बीजेपी का सफाया होना तय है। हमारे भाई तेजस्वी ने रोजगार और महिलाओं के लिए योजनाओं की शुरुआत की। चुनाव आने पर ये लोग उन्हीं स्कीम की कॉपी कर रहे हैं।
शादी हुई नहीं और सुहागरात की बात…
रोहिणी आचार्या से जब पत्रकारों ने पूछा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम कैंडिडेट से जुड़े सवाल पर चुप्पी साध लिया है? इसपर रोहिणी ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए कहा कि अभी क्या चल रहा है, अभी वोटर के अधिकार की लड़ाई चल रही है। अभी शादी की बात ही नहीं है और सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा आप उसकी चर्चा कर रहे हैं। रोहिणी आचार्या के इस बयान पर जदयू और बीजेपी ने तंज कसा है।