जांच में सामने आयी ये बात
गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड में पिछले दिनों से चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बघेजी पंचायत के बलहां गांव में जिले की सबसे बुजुर्ग मतदाता स्व. मुखलाल यादव की पत्नी मनतुरिया देवी की जांच की गयी। वह 119 वर्षीय मतदाता हैं। लगातार वोट देते आ रही हैं। आयोग को जब इनकी उम्र को लेकर शंका हुआ तो संतुष्टि के लिए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार को जांच के लिए भेजा गया। बीडीओ मुकेश कुमार संबंधित बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर आदि के साथ मनतुरिया देवी के घर पहुंचे और उनकी उम्र के बारे में भौतिक सत्यापन किया।
मनतुरिया देवी के बेटा बहू ने क्या कहा?
मनतुरिया देवी के बेटे तथा बेटे की बहू आदि ने उनकी उम्र एक सौ वर्ष से ऊपर बताया। मनतुरिया देवी के आधार कार्ड पर उनकी जन्मतिथि एक जनवरी 1906 है, वोटर लिस्ट में उनकी जन्मतिथि भी यही अंकित है। जबकि उनकी पेंशन पासबुक में उनकी जन्मतिथि 24 अक्तूबर 1907 है। वोटर लिस्ट में बूथ संख्या 337, वोटर क्रमांक 799 तथा इपिक नंबर एमबीएफ 06993663 है। बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मैंने पूर्व की मतदाता सूची में महिला के नाम की खोज करायी है और सभी वोटर लिस्ट में उनका नाम अंकित है, वे बहुत पहले से वोट करते आ रही हैं।