सीएम का विपक्ष पर तंज
विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग जो हंगामा कर रहे हैं। उनको पता है सरकार ने कितना काम किया है। चारों तरफ लोगों को फायदा हो रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये लोग जब भी हंगामा करते हैं सब एक ही तरह के काला कपड़ा पहनकर हंगामा कर रहे हैं। दरअसल, विपक्ष हार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर अपना विरोध व्यक्त करने के लिए काला कपड़ा पहनकर आये थे।
विपक्ष क्यों कर रहा विरोध
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर पिछले कई दिनों से हंगामा जारी है। चुनाव आयोग का दावा है कि SIR का काम 90% तक पूरा कर लिया गया है। चुनाव आयोग ने इसके साथ कह दिया है कि बिहार का चुनाव अब इसी नए वोटर लिस्ट पर होना है। इसपर तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी दिया है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग की भूमिका और सरकार के इरादों पर तीखा हमला करते हुए ये बातें कही। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी महाराष्ट्र और कर्नाटक की कहानी सुनाकर इलेक्शन चोरी का आरोप लगा रहे हैं।
तेजस्वी को जान का खतरा
राबड़ी देवी ने कहा कि “हम निश्चित रूप से विरोध करेंगे। क्योंकि यह बिहार के लोगों के बारे में है। उन 4 करोड़ लोगों का क्या जो राज्य से बाहर चले गए हैं? राज्य सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए। बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मारने के 4 प्रयास किए गए और उनकी जान को खतरा है। भाजपा और जेडी(यू) की ओर से इसके लिए साजिश कर रही हैं।