scriptPM Kisan की 20वीं किश्त का इंतज़ार कर रहे बिहार के किसानों को नीतीश सरकार ने दी कमाई बढ़ाने की ये सलाह | PM Kisan 20th installment Nitish government shared farming tips with the farmers of Bihar | Patrika News
पटना

PM Kisan की 20वीं किश्त का इंतज़ार कर रहे बिहार के किसानों को नीतीश सरकार ने दी कमाई बढ़ाने की ये सलाह

PM Kisan कृषि विभाग ने बिहार के किसानों को टिप्पस शेयर कर जुलाई और अगस्त में खरीफ की फसल और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी है। इसके साथ ही उनसे कहा गया है कि वैज्ञानिक तरीकों का पालन कर किसान धान, मक्का और अन्य फसलों की बुवाई करें और अपनी उपज को बढ़ायें।

पटनाJul 24, 2025 / 08:57 am

Rajesh Kumar ojha

Agricultural Engineering Department

Agricultural Engineering Department – image social media

PM Kisan का इंतजार कर रहे बिहार के किसानों को नीतीश सरकरा ने बुधवार को जुलाई और अगस्त माह में खरीफ फसलों, सब्जियों और बागवानी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कृषि विभाग की ओर से इसको लेकर कहा गया है कि इनका पालन कर किसान अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं। इन महीनों में धान, मक्का, बाजरा, मूंगफली, और फलदार वृक्षों आदि से जुड़े कृषि कार्य वैज्ञानिक तरीके से कर किसान उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ा सकते हैं।

धान की रोपाई को लेकर दिए टिप्पस

बिहार सरकार का कृषि विभाग राज्य में आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीक से कृषि कार्यों को बढ़ावा दे रहा है। विभाग की कोशिशों के कारण ही आज राज्य में कृषि से जुड़े उत्पादन काफी बढ़ चुके हैं और किसानों की जिंदगी में खुशहाली आई है। जुलाई माह के अंत तक धान की रोपाई पूरे करें धान के बिचड़ों की जड़ों को क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी (2.5 मिली प्रति लीटर पानी) और 1 प्रतिशत यूरिया के घोल में 3 घंटे डुबोकर माह के अंत तक रोपाई पूरी करें। बुवाई के 15-20 दिन बाद निकौनी करें अर्थात खरपतवारों को हटा दें।

कब किसका करें खेती

धड़छेदक कीट के लिए कार्बोफ्यूरान 3जी या कर्टाप हाइड्रोक्लोराइड 4जी (4-5 दाने प्रति गभ्भा) अथवा इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल (1 मिली प्रति 3 लीटर पानी) का छिड़काव करें। जुलाई माह में मिर्च, टमाटर, और अगात गोभी के बीजों को बीजोपचार के बाद बीज स्थली में बोएं। इस माह में खरीफ चारा की बुवाई पूरी करें। फलदार वृक्षों के लिए ग्राफ्टिंग, स्टूलिंग, और एयर लेयरिंग शुरू करें। पपीता की रोपाई और फलों के नए बागों के लिए गड्ढों में पौधरोपण भी इस माह के अंत तक करें।

ऐसे करें फसलों की रक्षा

अगस्त माह में इन बातों का ध्यान रखें किसान जुलाई में रोपे गए धान में आवश्यकता के मुताबिक, यूरिया का छिड़काव करें। रोपाई के एक सप्ताह बाद अल्गी कल्चर (10 किग्रा प्रति हेक्टेयर) का उपयोग करें। तनाछेदक कीट के लिए 8-10 फेरोमोन ट्रैप प्रति हेक्टेयर लगाएं। हिस्पा के लिए साइपरमेथ्रिन 10 ईसी या फेनवलरेट 20 ईसी (1 मिली प्रति लीटर पानी) और बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट के लिए स्ट्रेप्टोसाइक्लिन (60 ग्राम) व कॉपर ऑक्सीक्लोराइड (2.5 किलो प्रति हेक्टेयर) का छिड़काव करें।

मिर्च, बैंगन, और टमाटर की करें रोपाई

बरसाती सब्जियों में निकाई-गुड़ाई और जल निकासी सुनिश्चित करें। मिर्च, बैंगन, और टमाटर की रोपाई करें। अप्रैल-मई में तैयार किए गए गड्ढों में पपीता, आम, और लीची के पौधे अगस्त माह के अंत तक लगाएं। इसके साथ ही कृषि विभाग का सुझाव है कि किसान अगस्त में समय पर कीट-रोग प्रबंधन, उचित उर्वरक उपयोग, और जल निकासी पर ध्यान दें।

Hindi News / Patna / PM Kisan की 20वीं किश्त का इंतज़ार कर रहे बिहार के किसानों को नीतीश सरकार ने दी कमाई बढ़ाने की ये सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो