scriptBihar Bhumi: राजस्व महा–अभियान में उमड़ी भीड़, शिविर में जमीन से जुड़े हो रहे ये चार प्रकार के काम | Land related jamabandi succession transfer partition transfer works are being done in revenue mega camp | Patrika News
पटना

Bihar Bhumi: राजस्व महा–अभियान में उमड़ी भीड़, शिविर में जमीन से जुड़े हो रहे ये चार प्रकार के काम

Bihar Bhumi बिहार में लगे राजस्व महा–अभियान कैंप में चार प्रकार के काम किए जा रहे हैं। कैंप में आप फ्री में जमाबंदी में हुई गलती का सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करवा सकते हैं।

पटनाAug 20, 2025 / 05:17 pm

Rajesh Kumar ojha

revenue mega camp

राजस्व महा–अभियान कैंप में उपस्थित अधिकारी। फोटो- आईपीआरडी

Bihar Bhumi बिहार में राजस्व महा–अभियान के दौरान पंचायतों में शिविर का आयोजन शुरू हो गया है। इस शिविर की शुरुआत 19 अगस्त को हुई थी। शिविरों में रैयतों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी जमीन संबंधी त्रुटियों को ठीक कराने का आवेदन देने पहुँच रहे हैं। खास बात यह है कि इन शिविरों में विभागीय कर्मी लैपटॉप और डोंगल के साथ मौजूद रहकर प्राप्त आवेदनों की मौके पर ही डिजिटल एंट्री कर रहे हैं। सभी पंचायत में दो–दो शिविर का आयोजन सात दिन के अंतराल पर करना है। शिविरों की व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

चार प्रकार के सुधार एक ही जगह

शिविरों में जमीन से जुड़े चार प्रकार के सुधार किए जा रहे हैं। इनमें जमाबंदी में हुई गलती का सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना है।

भीड़ उमड़ रही, मिल रहा तुरंत समाधान

राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार शिविरों में पहले ही दिन से बड़ी भीड़ उमड़ रही है। दूसरे दिन भी निर्धारित स्थलों पर शिविर का आयोजन समय से शुरू हुआ। यहां लोग अपनी समस्याओं का आवेदन साक्ष्य के साथ जमा कर रहे हैं। उनके आवेदन की इंट्री तत्काल की जा रही है। इसके बाद उनका आवेदन बिहारभूमि पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जा रहा है।इससे आवेदकों को उनके आवेदन पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी मिलती रहेगी।

20 सितंबर तक चलेगा महा–अभियान

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। इस अवधि में अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने सभी अंचलों के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है, जिसके आधार पर पंचायतवार तिथि तय की गई है।

घर तक पहुंची सेवा

राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मकसद लोगों को उनके ही गांव-पंचायत राजस्व से संबंधित गलतियों में सुधार की सुविधा उपलब्ध कराना है।

Hindi News / Patna / Bihar Bhumi: राजस्व महा–अभियान में उमड़ी भीड़, शिविर में जमीन से जुड़े हो रहे ये चार प्रकार के काम

ट्रेंडिंग वीडियो