scriptCongress Job Fair: कांग्रेस के रोजगार मेले में बेरोजगारों की उमड़ी भीड़, बिहार में 7000 युवाओं को नौकरी देने का किया दावा | Job Fair in Bihar Congress claims to give 7000 in rozgaar mela | Patrika News
पटना

Congress Job Fair: कांग्रेस के रोजगार मेले में बेरोजगारों की उमड़ी भीड़, बिहार में 7000 युवाओं को नौकरी देने का किया दावा

Congress Job Fair कांग्रेस की ओर से पटना में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी थी कि पैर रखने की जगह तक नहीं थी। इस रोजगार मेले में सात हजार लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया है।

पटनाJul 20, 2025 / 08:42 am

Rajesh Kumar ojha

Congress Job Fair

कांग्रेस के रोजगार मेले में उमड़ी भीड़। फोटो- X/ Congress

Congress Job Fair पटना ज्ञान भवन में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का आयोजन युवा कांग्रेस की ओर से किया गया था। युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभानु चिब ने मेले में 7000 युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है। कांग्रेस द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में युवाओं की भारी भीड़ के कारण थोड़ी परेशानी भी हुई। नौकरी की तलाश में आए युवाओं की संख्या इतनी अधिक थी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी का भी माहौल बन गया था।

18 से 25 हजार तक की मिली नौकरी

कांग्रेस के रोजगार मेले में भीड़ इतनी अधिक उमड़ पड़ी थी कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस मेले में आए लोगों का कहना था कि 18 से 25 हजार की नौकरी ज्यादा थी। कांग्रेस का कहना था कि इस रोजगार मेले में 7000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई। इस रोजगार मेले में 190 कंपनियों में नौकरी के लिए करीब 48 हजार युवाओं ने अपना निबंधन कराया था। करीब बीस हजार से ज्यादा के साक्षात्कार हुए। इसमें से सात हजार को जॉब लेटर दिया गया। कई युवाओं को दूसरे राउंड में सफल होने के बाद नौकरी दी जाएगी। युवाओं से फॉर्म पर विधानसभा क्षेत्र के नाम भी पूछे गए थे।

रोजगार मेले में पहुंचे युवाओं की शिकायत

नौकरी के लिए रोजगार मेला में पहुंचे युवाओं का कहना था कि दो-तीन कंपनियों को छोड़कर एक भी कंपनी बिहार की नहीं थी। ये बिहार से बाहर नौकरी दे रही है और सैलरी भी कम है। इधर, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी रोजगार के मुद्दे पर गंभीर हैं। बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के दौरान यह प्रतिबद्धता स्पष्ट थी। सरकार में रहे बिना हम रोजगार के लिए कितने चिंतित हैं पटना में आयोजित रोजगार मेला से आप लोग समझ सकते हैं। कांग्रेस सत्ता में न हो, फिर भी वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठा रही है।

Hindi News / Patna / Congress Job Fair: कांग्रेस के रोजगार मेले में बेरोजगारों की उमड़ी भीड़, बिहार में 7000 युवाओं को नौकरी देने का किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो