18 से 25 हजार तक की मिली नौकरी
कांग्रेस के रोजगार मेले में भीड़ इतनी अधिक उमड़ पड़ी थी कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस मेले में आए लोगों का कहना था कि 18 से 25 हजार की नौकरी ज्यादा थी। कांग्रेस का कहना था कि इस रोजगार मेले में 7000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई। इस रोजगार मेले में 190 कंपनियों में नौकरी के लिए करीब 48 हजार युवाओं ने अपना निबंधन कराया था। करीब बीस हजार से ज्यादा के साक्षात्कार हुए। इसमें से सात हजार को जॉब लेटर दिया गया। कई युवाओं को दूसरे राउंड में सफल होने के बाद नौकरी दी जाएगी। युवाओं से फॉर्म पर विधानसभा क्षेत्र के नाम भी पूछे गए थे।
रोजगार मेले में पहुंचे युवाओं की शिकायत
नौकरी के लिए रोजगार मेला में पहुंचे युवाओं का कहना था कि दो-तीन कंपनियों को छोड़कर एक भी कंपनी बिहार की नहीं थी। ये बिहार से बाहर नौकरी दे रही है और सैलरी भी कम है। इधर, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल गांधी रोजगार के मुद्दे पर गंभीर हैं। बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के दौरान यह प्रतिबद्धता स्पष्ट थी। सरकार में रहे बिना हम रोजगार के लिए कितने चिंतित हैं पटना में आयोजित रोजगार मेला से आप लोग समझ सकते हैं। कांग्रेस सत्ता में न हो, फिर भी वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठा रही है।