scriptBihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानिए पटना में कैसा रहेगा मौसम | bihar weather today Wednesday 16 july rain alert in many districts of bihar know today's weather | Patrika News
पटना

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानिए पटना में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather: बिहार के अधिकांश जिलों में बुधवार को भी बारिश होगी। यह सिलसिला अभी दो दिनों तक जारी रहेगा। झमाझम हो रही बारिश से पटना समेत बिहार के अधिकांश जिला के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिला है।

पटनाJul 16, 2025 / 07:15 am

Rajesh Kumar ojha

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश की जताई संभावना (Photo-IANS)

Bihar Weather बिहार के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। झमाझम हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 11 जिलों में भारी बारिश व दक्षिण-पश्चिम, उत्तर पश्चिम, दक्षिण-मध्य के जिलों में ठनका और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों मे तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो दिनों तक कोई बदलवान नहीं होने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में निम्न दाब का केंद्र बनने से दक्षिण और पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को निम्न दबाव का यह क्षेत्र बिहार के और हिस्सों को प्रभावित करेगा। इसके बाद ये पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो जायेगा। इसके प्रभाव से बुधवार को कैमूर व रोहतास जिलों में अति भारी और बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई व बांका में कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से सारण, समस्तीपुर, वैशाली, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और दरभंगा जिले के कुछ भाग में मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसको देखते हुए बुधवार की सुबह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

आज कैसा रहेगा मौसम

पटना में बुधवार को भी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार शहरी इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं एक-दो स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने की भी संभावना है। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में 17.4 मिमी बारिश हुई है।

Hindi News / Patna / Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानिए पटना में कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो