25 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट किया है। प्रदेश के 25 जिलों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी बुधवार को इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही यहां पर बिजली गिरने की भी संभावना है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 40 KM/H की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। आपदा प्रबंधन की ओर से लोगों को मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सतर्क रहने और खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
पूर्णिया में हुई रिकॉर्ड बारिश हुई
पूर्णिया में 38 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से लेकर सोमवार तक 270.6 एमएम बारिश हुई है। जो कि 1987 के बाद सबसे ज्यादा रिकार्ड की गई है। 1987 में 294.9 एमएम बारिश हुई थी। वहीं, बारिश के कारण भोजपुर में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। यहां पर अधिकांश स्कूलों को 9 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। बेतिया में सड़क पर 4 फीट तक गंडक का पानी भर गया है।
24 घंटे में सीवान में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी बारिश गई है। सीवान में सबसे अधिक 90.4 एमएम, मधुबनी और पूर्वी चंपारण में 75.6 एमएम, नालंदा में 74.8 एमएम, कटिहार में 71.4 एमएम और पूर्णिया में 67.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।