scriptBihar Weather : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने शेयर किया अपडेट | bihar weather today monday 14 july rain alert expected many districts know aaj ka mausam | Patrika News
पटना

Bihar Weather : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने शेयर किया अपडेट

Bihar Weather मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों में सोमवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मंगलवार से बिहार में मौसम बदलेगा। बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

पटनाJul 14, 2025 / 06:54 am

Rajesh Kumar ojha

imd rain alert

बिहार: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट- फोटो IANS

Bihar Weather : बिहार में आज कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चंपारण-पूर्णिया सुपौल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले तीन घंटे को लेकर मौसम विभाग ने सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। यहां पर रहने वाले लोगों से मौसम विभाग ने आग्रह किया है कि बारिश के समय घर से बाहर नहीं निकले। शेष अन्य जिलों में लोग आज भी उमस और गर्मी से परेशान रहेंगे।

इस दिन से बदल जायेगा मौसम

मौसम विभाग का दावा है कि बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मंगलवार से गिरावट आएगी। वहीं बुधवार से बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग 15 और 16 जुलाई को राज्य की अधिकांश जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली व ठनका गिरने की भी संभावना है। कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

कैसा रहेगा आज का मौसमस

सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन जिलों में कुछ स्थानों पर ठनका व बिजली गिरने की संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इधर, रविवार शाम से पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम का मिजाज बदल है। रविवार को बिहार के 11 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान समस्तीपुर में सबसे अधिक 21.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

बारिश और वज्रपात का अलर्ट

मौसम विभाग ने 14 जुलाई को बिहार के सीवान, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन अभी बिहार से दूर है. लेकिन बिहार में आंधी-पानी के साथ बारिश की संभावनाएं बढ़ रही है।

वज्रपात से 9 लोगों की मौत

रविवार को कुछ जिलों मे गर्मी और उमस से तो राहत मिली। लेकिन, बिहार के कुछ जिलों में आसमान से मौत बनकर आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे के अंदर हो गई। पटना, गया, वैशाली और बांका जिले में ये हादसे हुए। कई लोग वज्रपात की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। जिनका इलाज चल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि मौसम बिगड़ने के बाद बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें। बारिश से बचने के लिए किसी पेड़ की शरण नहीं लें।

Hindi News / Patna / Bihar Weather : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने शेयर किया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो