Bihar Weather: बंगाल से बिहार की तरफ से आ रही टेंशन, मौसम विभाग ने शेयर किया कहां होगी कितनी बारिश
Bihar Weather मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 25 अगस्त कर बिहार में झमाझम बारिश होगी। इसके लेकर मौसम किसानों को अलर्ट किया है।
मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश चेतावनी (फाइल फोटो)
Bihar Weather बिहार में बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के कारण मानसून का प्रभाव बना हुआ है। इनके प्रभाव से बिहार में 25 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान बिहार के कई स्थानों पर तेज बारिश, ठनका गिरने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पटना सहित 9 जिलों में बारिश होगी। गयाजी समेत 4 जिलों में ऑरेंज, तो बाकी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान समूचे दक्षिण बिहार में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा। हालांकि, उत्तर बिहार में शनिवार को मॉनसूनी गतिविधियां कम नजर आएंगी।
पटना जिले के एक-दो स्थानों पर शनिवार को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने पटना के अलावा भोजपुर, बक्सर, रोहतास,भभुआ एवं जमुई जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, गयाजी, कैमूर, औरंगाबाद एवं नवादा जिले में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार को कहां कितनी हुई बारिश
शहर
कितनी हुई बारिश
पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर
139.4 मिमी
सीवान
60.4 मिमी
गयाजी के बेलागंज
67.4 मिमी
भोजपुर के चरपोखरी
81.2 मिमी
रोहतास
85.4 मिमी
अरवल
56.4 मिमी
बांका के कटोरिया
52.6 मिमी
सुपौल
46.4 मिमी
गोपालगंज के भोरे
36.8 मिमी
मधुबनी
34.8 मिमी
नवादा के अकबरपुर
25.8 मिमी
4-5 दिनों तक एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो, अगले दो दिनों तक राज्य में मानसून एक्टिव रहेगा। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर हवा का चलना बताया जा रहा है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों से गुजर रही है, जिसके कारण सक्रियता बनी रहेगी।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर
अधिकतम तापमान
न्यूनतमतापमान
पटना
33.0 डिग्री सेल्सियस
28.5 डिग्री सेल्सियस
गयाजी
29.3 डिग्री सेल्सियस
25.4 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर
31.8 डिग्री सेल्सियस
26.0 डिग्री सेल्सियस
मुजफ्फरपुर
32.8 डिग्री सेल्सियस
27.7 डिग्री सेल्सियस
सामान्य से कम हुई बारिश
बिहार में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इसके बावजूद कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। दरअसल, सामान्य तौर पर 690.9 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 507.7 एमएम बारिश हुई है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
Hindi News / Patna / Bihar Weather: बंगाल से बिहार की तरफ से आ रही टेंशन, मौसम विभाग ने शेयर किया कहां होगी कितनी बारिश