करीब 11 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश
सिंचाई विभाग के अनुसार शाम छह बजे तक पाली में 4 इंच पानी बरसा। जिले के रोहट, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन में भी तेज बरसात हुई। देसूरी में पौने तीन इंच और रोहट में दो इंच पानी बरसा। पाली में रात 12 से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी है। शहरभर में कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी
पाली जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है, वहां के सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जा सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छु्टी की घोषणा कर दी है। बारिश के चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने फोन पर ही अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दी।
दो ट्रेनों को रूट बदला
पाली मारवाड़ यार्ड में रेलवे ट्रैक बारिश के पानी में डूब जाने के कारण दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-समदडी-भीलड़ी व पालनपुर होकर संचालित किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा व जयपुर होकर संचालित होगी।
रायपुर मारवाड़ में आधे घंटे में बरसे 64 मिमी
रायपुर मारवाड़ में रविवार शाम कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगभग 45 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने मौसम को पूरी तरह भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार शाम पांच बजे तक 64 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभदायक होगी। मारवाड़ जंक्शन ञ्च पत्रिका नगर सहित क्षेत्र में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। तेज बारिश से नगर में हर गली मोहल्ले में बारिश का पानी बहने लगा। कस्बे के कुछ हिस्सों में पानी भराव हो गया, वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
जिले में कहां कितनी बारिश
पाली: 98 एमएमरोहट: 53 एमएम
देसूरी: 92 एमएम
मारवाड़ जंक्शन: 28 एमएम
आज व कल का रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से पाली में सोमवार व मंगलवार को बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में अति भारी बरसात, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। जिले में 16 जुलाई को भी अति भारी बरसात, वज्रपात व मेघ गर्जन का ऑरेंज अलर्ट है।बना हुआ है परिसंचरण तंत्र
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित रहा। यह 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगा। जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी/अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 व पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।



