scriptराजस्थान के पाली में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश, स्कूलों की छुट्टी, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी; दो ट्रेनों का बदला रूट | Heavy rain in Pali of Rajasthan on the second day too | Patrika News
पाली

राजस्थान के पाली में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश, स्कूलों की छुट्टी, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी; दो ट्रेनों का बदला रूट

Pali Heavy Rain: राजस्थान के पाली में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई है। वहीं, मकानों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया है।

पालीJul 14, 2025 / 01:47 pm

Anil Prajapat

pali-rain-1

सूरजपोल मार्ग पर बहते पानी में गुजरते वाहन। फोटो: पत्रिका

Heavy Rain In Pali: राजस्थान के पाली में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई है। वहीं, मकानों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया है। इधर, पाली जिला कलक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। बारिश के चलते केंद्रीय विद्यालय में भी छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक भी बारिश के पानी में पूरी तरह डूब चुका है।

संबंधित खबरें

इससे पहले रविवार को भी पाली जिले में भारी बारिश हुई थी। रविवार दोपहर दो बजे अचानक आसमान में काली घटाओं ने डेरा डालना शुरू किया और चंद मिनटों में ही अंधेरा छा गया। फिर झमाझम बरसात का दौर शुरू हुआ, महज दस मिनट बाद ही तेज हवाओं के साथ फिर इतना अंधेरा छा गया कि वाहन चालकों को लाइटें ऑन करनी पड़ी। इसके साथ ही तूफानी बरसात का दौर शुरू हुआ। बारिश के चलते सड़कें पानी से लबालब हो गई।

करीब 11 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश

सिंचाई विभाग के अनुसार शाम छह बजे तक पाली में 4 इंच पानी बरसा। जिले के रोहट, देसूरी, मारवाड़ जंक्शन में भी तेज बरसात हुई। देसूरी में पौने तीन इंच और रोहट में दो इंच पानी बरसा। पाली में रात 12 से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी है। शहरभर में कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Heavy rain in Pali

भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी

पाली जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है, वहां के सरकारी स्कूलों में छुट्टी की जा सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने आज सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छु्टी की घोषणा कर दी है। बारिश के चलते कई प्राइवेट स्कूलों ने फोन पर ही अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दी।
Heavy rain in Pali

दो ट्रेनों को रूट बदला

पाली मारवाड़ यार्ड में रेलवे ट्रैक बारिश के पानी में डूब जाने के कारण दो ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती ट्रेन को परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-समदडी-भीलड़ी व पालनपुर होकर संचालित किया जाएगा। वहीं, गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा व जयपुर होकर संचालित होगी।
Heavy rain in Pali
पाली के रेलवे स्टेशन के निकट पटरियों पर जमा पानी के कारण खड़ी ट्रेन। 

रायपुर मारवाड़ में आधे घंटे में बरसे 64 मिमी

रायपुर मारवाड़ में रविवार शाम कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली। करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो लगभग 45 मिनट तक जारी रहा। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने मौसम को पूरी तरह भिगो दिया। मौसम विभाग के अनुसार शाम पांच बजे तक 64 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बारिश खरीफ फसलों के लिए लाभदायक होगी। मारवाड़ जंक्शन ञ्च पत्रिका नगर सहित क्षेत्र में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। तेज बारिश से नगर में हर गली मोहल्ले में बारिश का पानी बहने लगा। कस्बे के कुछ हिस्सों में पानी भराव हो गया, वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
Heavy rain in Pali

जिले में कहां कितनी बारिश

पाली: 98 एमएम
रोहट: 53 एमएम
देसूरी: 92 एमएम
मारवाड़ जंक्शन: 28 एमएम

आज व कल का रेड अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पाली में सोमवार व मंगलवार को बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले में अति भारी बरसात, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। जिले में 16 जुलाई को भी अति भारी बरसात, वज्रपात व मेघ गर्जन का ऑरेंज अलर्ट है।

बना हुआ है परिसंचरण तंत्र

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो परिसंचरण तंत्र मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित रहा। यह 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ेगा। जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी/अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 व पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
Heavy rain in Pali
पाली शहर में तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान इन्द्रा कॉलोनी मार्ग पर एक पेड़ मकान की दीवार पर गिर गया इससे रास्ता भी बंद हो गया। बिजली के तार भी टूट गए। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

Heavy rain in Pali
पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में मकान की दीवार टूटकर पड़ोसी के टीनशेड पर गिरी।

Heavy rain in Pali
श्री ओम बन्ना देवल परिसर के आगे भरे बारिश के पानी के बीच में निकलते श्रद्धालु।
Heavy rain in Pali
रोहट के एक खेत में पाली से आ रही 33 केवी लाइन का पोल बारिश के चलते गिर गया।

Heavy rain in Pali
रोहट में बारिश के पानी में नहाते बच्चे।

Hindi News / Pali / राजस्थान के पाली में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश, स्कूलों की छुट्टी, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी; दो ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेंडिंग वीडियो