जवाई बांध का पुनर्भरण
जवाई नहर में पुनर्भरण का प्रयास गुजरात व राजस्थान सरकार मिलकर कर रही है। जवाई प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद पानी को जवाई से जोधपुर तक लाया जाएगा। इससे पाली जिले व जोधपुर जिले के गांवों में पेयजल के साथ कृषि और उद्योगों को भी पानी मिलने लगेगा। यह पानी भी पुनर्भरण के बाद व्यर्थ बहकर जाने वाला होगा।भरे जाएंगे तालाब
इस नहर में व्यर्थ बहनकर जाने वाले पानी को लाया जाएगा। डिग्गियों के साथ गांवों के तालाबों व छोटे बांधों को भरा जाएगा। जिससे उनका पानी स्थानीय स्तर पर पेयजल के उपयोग हो सके। गांवों के जलाशयों के आस-पास के कुएं रिचार्ज हो सके।ये बताए जा रहे लाभ
पेयजल का यह वैकल्पिक स्रोत पाली और जोधपुर शहर के लिए फायदेमंद होगा। जोधपुर और पाली जिलों के बीच नहर के किनारे हरियाली होगी। परियोजना से स्थानीय जल निकायों को पुनर्जीवित करने में मदद मिल सकेगी। पर्यावरण और भूजल पुनर्भरण में सुधार होगा।डीपीआर बनवाएंगे
जवाई नहर की हम डीपीआर बना रहे हैं। यह कार्य डिपोजिट वर्क के तहत किया जा रहा है। यह नजर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की है।रामनारायण चौधरी, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग, पाली