scriptPanchayat 4 की रिंकी ने किसिंग सीन की बताई सच्चाई; सचिव जी के साथ अनसीन मोमेंट को लेकर खोले राज | Panchayat Season 4 Sachivji and Rinki Unseen Kissing Scenes DELETED | Patrika News
OTT

Panchayat 4 की रिंकी ने किसिंग सीन की बताई सच्चाई; सचिव जी के साथ अनसीन मोमेंट को लेकर खोले राज

Panchayat Season 4 Unseen Moment: सचिव जी और रिंकी के बीच होने वाला था किसिंग सीन! फिर ऐसा क्या हो गया कि इस रोमांटिक मोमेंट को सीरीज से हटा दिया गया।

मुंबईJul 01, 2025 / 02:10 pm

Saurabh Mall

Panchayat Season 4 Kissing Scenes

‘पंचायत’ सीजन 4 में था रोमांटिक मोमेंट; कार में सचिव-रिंकी की अनसीन मोमेंट सीरीज से हटाया गया। (फोटो सोर्स: अमेजन इंस्टाग्राम)

Panchayat Season 4: कुछ वेब-सीरीज लोगों की दिलों में बस जाती है। जब उन्हें कुछ नया देखने को मिलता है। ‘पंचायत’ सीरीज भी कुछ ऐसे ही प्रभावित किया है। सामाजिक ताने-बाने से जुड़ी इस सीरीज का चौथा पार्ट हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया गया है।
अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ का मानना है कि ये सीजन ठीक है तो कुछ इसे बोरिंग बता रहे हैं। बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो इसे पहले सीजन के मुकाबले बेहतर बता रहे हैं।
इस बीच Panchayat 4 की एक्ट्रेस सांविका (रिंकी) ने बताया कि उनका जितेंद्र (सचिव जी) के साथ कार में किसिंग सीन होने वाला था लेकिन इस रोमांटिक मोमेंट को सीरीज से हटा दिया गया।
Sachivji and Rinki Unseen Kissing Scenes

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खोले राज

एक्ट्रेस सांविका ने ‘जस्ट टू फिल्मी’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें शुरुआत में बताया गया कि इस सीजन में उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ेगी और इस बार उनका कार में जितेंद्र (सचिव जी) के साथ KISS सीन होने हैं। इसके लिए उन्हें सोचने के लिए दो दिन का मौका दिया गया था। हालांकि वह इसके लिए रेडी नहीं थीं। ऐसे में वह सीन करने से मना कर दीं।
उनका मानना था कि पंचायत को देखने वाली हर तरह की ऑडियंस है। इसमें पारिवारिक ऑडियंस ज्यादा है। ये सब ठीक नहीं लग रहा था इसलिए मैंने कर दिया।

कैसे होना था सीन; एक्ट्रेस ने बताया

एक्ट्रेस ने बताया कि मैं और सचिव जी कार में होते हैं। असहज होते हुए मैं गिर जाती हूं इस दौरान सचिव जी को मुझे KISS करना था बचाते हुए। हालांकि यह सीन हो नहीं सका और इसे हटा दिया गया। फिर बाद में टंकी के ऊपर वाला सीन सूट हुआ। यह ऑडियंस को पसंद भी आ रहा है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Panchayat 4 की रिंकी ने किसिंग सीन की बताई सच्चाई; सचिव जी के साथ अनसीन मोमेंट को लेकर खोले राज

ट्रेंडिंग वीडियो