21 साल की लड़की की मौत, क्या सच कभी सामने आएगा?
बता दें कि सीरिज ट्रू क्राइम सीरीज Crime Scene: The Vanishing at the Cecil Hotel 2021 में आई थी। लेकिन ये 2013 में हुई एक खौफनाक सच्ची घटना पर बेस्ड है। जिसमें एक 21 साल की कनाडाई छात्रा का नाम एलिसा लैम है। जो रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है। दरअसल ये कनाडाई छात्रा अकेले लॉस एंजिल्स घूमने आई थी और वहां के एक डरावने से सेसिल होटल में रुकती है, जिसके बारें में उसे कुछ भी पता नहीं होता है। लेकिन एक दिन अचानक कमरे से गायब हो जाती है और उसका सारा समान वहीं मिलता है।इसके साथ ही गायब होने के कुछ दिन बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। उस वीडियो में एलिसा का बर्ताव थोड़ा अजीब था। जिसे देखकर लोगों ने भूत-प्रेत, हत्या और साजिश जैसी कई कहानियां बनानी शुरू कर दीं थी। कई यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी थ्योरीज रखी लेकिन धीरे-धीरे ये मामला असल में मेंटल हेल्थ से जुड़ने लगा था। ये कभी सुलझ ही नहीं पाया।