आर्यन खान का OTT पर कमबैक
वीडियो की शुरुआत आर्यन खान से होती है, जो अपने पिता शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का मशहूर डायलॉग ‘एक लड़की थी दीवानी सी…’ बोलते हैं। इसके बाद ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की छोटी सी झलक दिखाई जाती है। इस झलक में लक्ष्य लालवानी और आन्या सिंह की प्रेम कहानी नजर आती है, जिसमें बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही भरपूर एक्शन और ड्रामा है।‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बॉलीवुड की दुनिया पर आधारित है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि यह सीरीज दर्शकों को एंटरटेन करने का फुल पैकेज होगी। बता दें कि आर्यन खान इस वेब सीरीज से बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।फर्स्ट लुक में बॉबी देओल, राघव जुयाल और मोना सिंह जैसे कलाकारों को भी मेंशन किया गया है, जिससे पता चलता है कि ये कलाकार भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के फर्स्ट लुक ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आर्यन खान निर्देशन में कितने सफल होते हैं और क्या यह सीरीज दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है।