आजकल हर कालोनी में पार्को की संख्या बढ़ रही है, लेकिन निगरानी के अभाव में वे उजाड़ हो रहे हैं। स्वच्छ वातावरण, सौंदर्य प्रदाता, स्वास्थ्यवर्धक होकर मन को सुकुन प्रदान करते हैं। इसलिए इनकी देखभाल जरूरी है। प्रत्येक कालोनी अपने क्षेत्र में एक जिम्मेदार समिति का गठन कर सतत निगरानी की व्यवस्था के लिए कदम उठाएं। – उद्धव जोशी, उज्जैन
पार्कों की हालत सुधारने के लिए स्थानीय निवासियों को आपस में मिलकर एक छोटी समिति बनानी चाहिए जो पार्क की देखरेख की ज़िम्मेदारी ले। उन्हें नगर निगम या पंचायत से संपर्क करके सफाई, मरम्मत और सुरक्षा जैसी जरूरतों के बारे में लिखित में शिकायत करनी चाहिए। आसपास के लोग मिलकर हफ्ते में एक दिन पार्क की सफाई करें और जरूरत हो तो थोड़ी-बहुत चंदा राशि इकट्ठा करके झूले, पौधे या लाइट लगवाएं। पार्क में साफ-सफाई और शांति बनाए रखने के लिए नियमों वाले बोर्ड लगाए जा सकते हैं। अगर लोग मिलकर सुबह योग या छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम करें, तो न केवल पार्क की उपयोगिता बढ़ेगी, बल्कि लोग भी उसमें रुचि लेंगे। – पवन बैरवा, भीलवाड़ा